[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए पूर्व पार्षद बसंत कुमार चेजारा की मांग पर फॉगिंग कार्य प्रारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए पूर्व पार्षद बसंत कुमार चेजारा की मांग पर फॉगिंग कार्य प्रारंभ

मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए पूर्व पार्षद बसंत कुमार चेजारा की मांग पर फॉगिंग कार्य प्रारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

बिसाऊ : नेता प्रतिपक्ष व पूर्व पार्षद बसंत कुमार चेजारा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशनुसार शहर चलो अभियान 2025 के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद में आयोजित कैंप में अधिशासी अधिकारी पालिका के नाम ज्ञापन सौंप कर अवगत करवाया गया था कि कस्बे में नालियों में मच्छरों की वजह से मौसमी बीमारियां फैल रही है जिसके कारण बच्चे व बूढ़े काफी बीमार हो रहे हैं बिसाऊ कस्बे के प्रत्येक वार्डो व मुख्य स्थान पर मच्छरों को मारने के लिए फागिंग मशीन लगाकर फोगिंग करवाई जाए ताकि मौसमी बीमारियां ज्यादा न फैले। शनिवार रात को चेजारों के मोहल्ले में फागिंग मशीन लगाकर मच्छरों को करने के लिए फोगिंग छिड़काव का कार्य किया गया अब तक कस्बे में नीमड़ी कुई, गांधी चौक तथा चेजारो के मोहल्ले में फोगिंग की जा चुकी है इसके लिए जटीयां अस्पताल प्रशासन ने नई फागिंग मशीन खरीदी है

Related Articles