श्रीमाधोपुर में 34 दिन बाद वकीलों का कार्य बहिष्कार खत्म:कोर्ट परिसर से मंदिर हटाने से उपजा विवाद, 22 सिंतबर से कामकाज होगा शुरू
श्रीमाधोपुर में 34 दिन बाद वकीलों का कार्य बहिष्कार खत्म:कोर्ट परिसर से मंदिर हटाने से उपजा विवाद, 22 सिंतबर से कामकाज होगा शुरू
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर न्यायालय परिसर में स्थित बालाजी मंदिर को हटाए जाने के विरोध में चल रहा वकीलों का कार्य बहिष्कार समाप्त हो गया है। शनिवार को अभिभाषक संघ की साधारण सभा में यह निर्णय लिया गया। अभिभाषक संघ के महासचिव दीपेंद्र भारद्वाज ने बताया कि 34 दिनों से चल रहा कार्य बहिष्कार अब खत्म कर दिया गया है। हालांकि मंदिर की मूर्ति के संबंध में कार्यवाही जारी रहेगी। 14 अगस्त की रात को जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से न्यायालय परिसर से बालाजी मंदिर को हटाया गया था। इसके विरोध में श्रीमाधोपुर के अधिवक्ता 18 अगस्त से न्यायिक कार्य से दूर थे। अब सोमवार से न्यायालय में सामान्य कामकाज शुरू हो जाएगा।