रींगस में सफाई व्यवस्था में लापरवाही, ईओ ने किया निरीक्षण:डस्टबिन न रखने पर 30 दुकानदारों और होटल मालिकों को नोटिस
रींगस में सफाई व्यवस्था में लापरवाही, ईओ ने किया निरीक्षण:डस्टबिन न रखने पर 30 दुकानदारों और होटल मालिकों को नोटिस

रींगस : रींगस में स्वच्छता को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। तहसीलदार और कार्यवाहक नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी महेश ओला ने शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था में बाधक बन रहे 30 दुकानदारों और होटल संचालकों को नोटिस जारी किए।
नोटिस में कहा गया है कि इन प्रतिष्ठानों में डस्टबिन की व्यवस्था नहीं पाई गई। इसके कारण सड़कों और मुख्य मार्गों पर पत्तल, दोने, प्लास्टिक गिलास और अन्य डिस्पोजल सामग्री फैली हुई मिली। नियमित सफाई के बावजूद क्षेत्र में गंदगी बनी रहती है। इससे नगर पालिका की छवि खराब हो रही है।
अधिकारियों ने सभी दुकानदारों और होटल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत अपने प्रतिष्ठान में पर्याप्त डस्टबिन रखें। खुले में कचरा फेंकना बंद करें और स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करें। तहसीलदार ओला ने चेतावनी दी है कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही दोबारा सर्वे कर जांच की जाएगी और उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।