खनीपुरा ने जिला स्तरीय जूडो में जीते 5 पदक:श्रीमाधोपुर का राजकीय विद्यालय बना उपविजेता, राज्य स्तर पर करेगा प्रतिनिधित्व
खनीपुरा ने जिला स्तरीय जूडो में जीते 5 पदक:श्रीमाधोपुर का राजकीय विद्यालय बना उपविजेता, राज्य स्तर पर करेगा प्रतिनिधित्व

श्रीमाधोपुर : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खनीपुरा (श्रीमाधोपुर) ने सीकर में आयोजित जिला स्तरीय 14 वर्षीय जूडो प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब जीता है। शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा 15 से 17 सितंबर तक चली इस प्रतियोगिता में विद्यालय ने कुल पांच पदक हासिल किए।
शारीरिक शिक्षक सतवीर सामोता ने बताया कि छात्रों में जितेंद्र कुमार नायक ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, विजय कुमार सैनी ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, समीर मुंडोतिया ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और अजय कुमार सैनी ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। छात्रा वर्ग में मुस्कान वर्मा ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।
विजेता दल के गुरुवार को स्कूल पहुंचने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, पीईईओ हांसपुर शिंभू पुरुषोत्तम, पोलादास प्रधानाध्यापक मधु मंगावा, सती वाला जोहड़ा प्रधानाध्यापक सुनीता मीणा, खनीपुरा प्रधानाध्यापक गोगराज जांगिड़, दल प्रभारी बबीता चौधरी, शिवनारायण सैनी, विद्यालय स्टाफ के तीजा सैनी, अंजू, पूनम वर्मा, भामाशाह सीताराम पूनिया, समाजसेवी राजेंद्र सैनी और वकील हंसराज सैनी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ये विजेता खिलाड़ी अब 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक उदयपुर में आयोजित होने वाली 69वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।