शहर चलो अभियान का पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने किया शुभारम्भ
शहर चलो अभियान का पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने किया शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
रतननगर : रतननगर कस्बे में बुधवार को 17 सितम्बर से लेकर आगामी 17 अक्टूबर 2025 तक प्रदेशभर में चलाये जा रहे शहर चलों अभियान के तहत रतननगर नगरपालिका में अभियान का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनकर्ताओं को डमी चैक देकर किया। इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा तथा उनके प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण भी शिविर के दौरान ही किया जायेगा। उन्होनें कहा कि इन शिविरों के माध्यम से जहां आम आदमी के आवश्यक सेवाओं के कार्य होंगे वहीं विकास को नई गति मिलेगी और अंत्योदय की संकल्पना धरातल पर मूर्त रूप लेगी।
इस दौरान आवश्यक सेवाओं के विभिन्न विभागों की स्टाले लगाई जाकर समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया गया तथा आवेदन भी प्राप्त किये गये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा श्रवण यंत्र का वितरण, 3 का पेंशन सत्यापन एवं 1 व्हील चेयर का आवेदन लिया गया। वहीं जलदाय विभाग द्वारा वार्ड नं. 5 में पुरानी लाईनों को बदलने, वार्ड 6 में पानी के साथ मिट्टी आने, ट्यूबवेल नं. 9 में लिकेज होने तथा वार्ड 3 में आॅपन वेल को बंद करने आदि के आवेदन आये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 माह से 3 वर्ष तक के 6 बच्चों के फेस केप्चर, 1 दिव्यांग का सत्यापन किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 30 रोगीयों को जांच कर निःशुल्क दवा दी गई एवं बीपी तथा शुगर की जांच की गई।
शिविर के दौरान उपाध्यक्ष असगर खां, पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़, विक्रम मीणा, लतीफ चुनगर, वीणा देवी, निर्मल सैन, संतोष परिहार, शिविर प्रभारी नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह, शंकरलाल पूनियां, पीआरओ किशनलाल उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास विभाग से कार्यकर्ता माया देवी एवं जन्नत बानो, समाज कल्याण विभाग से ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह, छात्रावास अधिक्षक नरेश कुमार तथा आयुर्वेद विभाग से डाॅ. अरविन्द कुमार दड़िया एवं पूनम रेवाड़, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से फोरमेन विक्रम सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद रहें।