विश्वकर्मा पूजा दिवस बना सेवा और सहयोग की मिसाल, पूजा-अर्चना कर विश्व मंगल की कामना, रक्तवीरों ने किया रक्तदान
विश्वकर्मा पूजा दिवस बना सेवा और सहयोग की मिसाल, पूजा-अर्चना कर विश्व मंगल की कामना, रक्तवीरों ने किया रक्तदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विश्वकर्मा ग्रुप झुंझुनूं एवं सर्व समाज के सहयोग से बुधवार को श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर कारूंड़िया रोड स्थित खातियों की बगीची में द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर जिला मुख्यालय स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर झुंझुनूं में सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ। शिविर में राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रह किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंचल नाथ टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ जी महाराज रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ओमनाथ जी महाराज ने कहा रक्तदान जीवनदान है,यह ऐसा पुण्य कार्य जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इस प्रकार के शिविर समाज को एकता और सेवा की भावना से जोड़ते हैं। इस मौके पर पूर्वाह्न सवा 11 बजे पण्डित रवि शर्मा के सान्निध्य में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर विश्व मंगल की कामना की गई। इस अवसर पर समाजबंधु, सर्व समाज के लोग, युवा वर्ग, महिलाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

युवाओं में रहा खासा उत्साह
शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर इसे यादगार अनुभव बताया। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजन न केवल जरूरतमंदों के जीवन को संजीवनी देते हैं, बल्कि समाज के अंदर सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।
सर्व समाजबंधुओं के सहयोग से शिविर में रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया। हमारा प्रयास है कि हर वर्ष अधिक से अधिक लोग इस शिविर से जुड़ें और रक्तदान जैसे महापुण्य कार्य में भागीदारी निभाएं। – संयोजक विनोद सिद्धड़