[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

जिला स्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का समापन

छात्र और छात्रा वर्ग में बिल्यू बास रामपुरा की टीम रही विजेता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान 

सरदारशहर : स्थानीय महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, रामसीसर चैनानियाँ में ज़िला स्तरीय हैण्ड बॉल छात्र छात्रा टूर्नामेंट का समापन धूमधाम से किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़, कार्यक्रम अध्यक्ष मालाराम सहू, सीबीईओ अशोक कुमार पारीक, ACBEO बाबू लाल शास्त्री, ASI हिम्मत सिंह राजपूत,समाजसेवी उगमी चंद सारण,श्रवण कुमार पारीक, PEEO ममता कुमारी,विकास महला, लोक गायक के आर नायक, कॉमेडियन मांगियों बदमाश,संस्था प्रधान जीतेन्द्र कुमार शर्मा ने माँ सरस्वती के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया l

इस अवसर पर गोविन्द सिंह राठौड़ ने कहा कि कौन कितना जिया ये महत्वपूर्ण नहीं कौन कैसे जिया ये महत्वपूर्ण हैं जिंदगी को जिंदादिली से से जीते हुए हम कोई कार्य करते हैं तो वो चाहे खेल हो या शिक्षण हमें हमेशा विजय श्री मिलती हैं l सीबीईओ अशोक पारीक और एसीबीओ बाबूलाल शास्त्री ने विजेता टीम को बधाई देते हुए राज्य स्तर के लिए शुभकामनायें दी इस अवसर पर लोक गायक के आर नायक और मशहूर कॉमेडियन मांगियों बदमाश ने सबको भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान जितेंद्र शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामनिवास कड़वासार, मोहनपुरी, भंवरलाल सारण सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, रामचंद्र सहू, गिरधारी सारण, मुकेश शर्मा, ओम प्रकाश सहू, सही राम सहू,सांवरमल प्रजापत, सुगनाराम नायक, इन्द्राजपुरी गोस्वामी, विनोद नायक, भंवरलाल स्वामी, महावीर पटवारी आदि उपस्थित थे l

इस अवसर पर प्रभारी रवि प्रकाश, रैफरी मसउदुल हक, सरोज कुमारी,संजय कुमार,गुरदत सिंह, गुरदीप सिह, सुभाष ढाका, करूणा कुमारी, देवकी नंदन ने बताया कि जिले से कुल 36 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला छात्र और छात्रा दोनों वर्ग मे बिल्यू बास रामपुरा विजयी रही l कार्यालय प्रभारी बाबूलाल पड़ीहार, गिरधारी सारण ओम प्रकाश सहू, मुकेश शर्मा ने बताया कि छात्रा वर्ग मे प्रथम स्थान बिल्यू बास रामपुरा, द्वितीय स्थान लोहा और तृतीय स्थान साजनसर और छात्र वर्ग मे प्रथम स्थान बिल्यू बास रामपूरा द्वितीय स्थान राउमावि खालिया, तृतीय लोहा रहा lकार्यक्रम का संचालन महावीर सहू और विनोद नायक ने किया l

Related Articles