विश्वकर्मा जयंती पर रक्तदान शिविर, प्रतिभाशाली युवाओं का हुआ सम्मान
विश्वकर्मा जयंती पर रक्तदान शिविर, प्रतिभाशाली युवाओं का हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
सीकर : विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आज सिद्धि विनायक मैरिज गार्डन, सीकर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने की। शिविर में समाज के अनेक लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।
कार्यक्रम में समाज के अनेक प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में रवि किरण जांगिड़ (प्रदेश महामंत्री, विश्वकर्मा महापंचायत संगठन युवा मोर्चा), एडवोकेट रामवतार जांगिड़ (जिलाध्यक्ष, विश्वकर्मा महापंचायत संगठन युवा मोर्चा) और मोनू जांगिड़ (जिला प्रभारी, झुंझुनूं, विश्वकर्मा महापंचायत संगठन युवा मोर्चा) शामिल रहे। वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए समाज में सेवा व एकता की भावना को और प्रबल बनाने का आह्वान किया।