इस्लामपुर में ग्रामीण सेवा शिविर शुक्रवार को
इस्लामपुर में ग्रामीण सेवा शिविर शुक्रवार को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे के ग्राम पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। सरपंच आमीन मनियार ने बताया कि शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी ओर अधिकारी मौजूद रहेंगे जो मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्रामीण शुक्रवार को पंचायत भवन कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचे और शिविर का लाभ उठाएं।