कुदाल भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पांचवां दिन
कुदाल भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पांचवां दिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर कुदाल भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन कथा वाचक पंडित मुरारी लाल दाधीच ने कहा कि व्यक्ति जन्म मरण से मुक्त ईश्वर के स्मरण से ही हो सकता है। ईश्वर सभी प्राणियों में होता है आवश्यकता उसको पहचानने की होती है हर व्यक्ति में ईश्वरीय गुण छिपे होते हैं उनको उजागर करने का तरीका प्राणी मात्र में ईश्वर की छवि देखना है जो भी ईश्वर को साकार रूप में देखना चाहता है उसको भक्ति रस में डूबना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि राग द्वेष से हम सब परे रहे व्यक्ति सफल हो सकता है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनाई जिसमें पूतना वध, माखन चोरी, और गोवर्धन पूजा जैसे प्रसंग सुनाए उन्होंने इंद्र देव के अभिमान का खंडन और गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा उंगली पर उठाने की लीला का वर्णन करते हुए कहा इस कथा से भक्तों को अहंकार न करने और कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। कथा में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं उपस्थित रही।