स्व. मन्नी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों को जूते, टाई व बेल्ट का वितरण
स्व. मन्नी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों को जूते, टाई व बेल्ट का वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश शेखावत
गुढ़ागौड़जी : शहीद मामराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मायावाली, टीटनवाड़ में मंगलवार को पूर्व सरपंच स्वर्गीय मन्नी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर उनके पुत्र एवं पूर्व सरपंच ओमप्रकाश महला ने ग्राम पंचायत टीटनवाड़ के समस्त राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को जूते, टाई और बेल्ट वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी रहे। उन्होंने कहा कि समाजसेवा व परोपकार ही मानव जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। इस प्रकार की पहल बच्चों को प्रेरणा देती है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ने की तथा संचालन व्याख्याता संदीप महला और महावीर सिंह ने किया। इससे पूर्व प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया था। इस मौके पर सरपंच संजू चौधरी (शीथल), पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह (शीथल), पीईईओ सोमवीर सिंह, कैप्टन मामचंद, सोसायटी अध्यक्ष शंकर महला, पूर्व उपसरपंच नाहर सिंह महला, रामसिंह शेखावत सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।