5000 का इनामी टॉप-10 आरोपी गिरफ्तार:धारदार हथियार से किया था प्राणघातक हमला, हथियार बरामद, थाना सदर और एजीटीएफ को बड़ी सफलता
5000 का इनामी टॉप-10 आरोपी गिरफ्तार:धारदार हथियार से किया था प्राणघातक हमला, हथियार बरामद, थाना सदर और एजीटीएफ को बड़ी सफलता

झुंझुनूं : थाना सदर पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई कर जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और तीन माह से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर जून 2025 में जानलेवा हमला करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (बाकड़ा) भी बरामद कर लिया है।
घटना का पूरा विवरण
26 जून 2025 को मालसर निवासी 82 वर्षीय सुभाषचंद्र बलीवाल ने थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 24 जून की रात करीब 9 बजे उनका पुत्र संजय खेत की तारबंदी के पास था। उसी दौरान बीरबल गुर्जर का बेटा अशोक कुमार तारबंदी के नीचे से खेत में घुसने की कोशिश कर रहा था। संजय ने उसे आवाज लगाकर रोका और कहा कि रास्ते से ही आया करो। इस पर अशोक भड़क गया और गालियां देने लगा। विवाद बढ़ने पर अशोक ने पास में रखा कुल्हाड़े जैसा धारदार हथियार उठाकर संजय पर हमला कर दिया।
पहले वार में उसने संजय के सिर पर जोरदार चोट की, जिससे उसका सिर फट गया और गंभीर फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद उसने दाहिने पैर पर वार किया, जिससे पैर की हड्डी कट गई। मौके पर मौजूद परिजनों ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया। घायल संजय को तुरंत मैट्रो अस्पताल झुंझुनूं ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि हमले के बाद अशोक और उसका परिवार कमरे में रखा अनाज, बर्तन और अन्य सामान लेकर फरार हो गया।
तीन माह से फरार चल रहा था आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी अशोक कुमार पुत्र बीरबलराम, उम्र 25 साल, जाति गुर्जर, निवासी चेची की ढाणी, कालोटा थाना बबाई, वारदात के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया।
थाना सदर पुलिस और एजीटीएफ ने तकनीकी साधनों की मदद से आरोपी की लोकेशन खंगाली। खुफिया जानकारी जुटाई गई और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को खेतड़ी, बबाई और कालोटा क्षेत्र में तलाश के बाद दबोच लिया गया।
इनामी और टॉप-10 अपराधी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अशोक कुमार जिला स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित था। घटना के बाद से पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी बार-बार ठिकानेबीवी बदलकर फरारी काट रहा था।
बरामद हुआ धारदार हथियार
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (बाकड़ा) छिपाने की जानकारी दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद कर लिया। हथियार को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।