[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ दया शंकर बावलिया की पंचम पुण्यतिथि पर ब्राह्मण समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉ दया शंकर बावलिया की पंचम पुण्यतिथि पर ब्राह्मण समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि

डॉ दया शंकर बावलिया की पंचम पुण्यतिथि पर ब्राह्मण समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : शेखावाटी क्षेत्र के विप्र समाज के आभा मंडल के एक नक्षत्र की तरह समाज को दिशा और दशा निर्देशित करने वाले विप्र गौरव डाक्टर दयाशंकर बावलियां कि पंचम पुण्यतिथि पर झुंझुनू जोशीयो की कुटिया में विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में संरक्षक राजेंद्र जोशी की अध्यक्षता उन्हे याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम संयोजक विफा के संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी ने बताया डॉ बावलिया कोरोना महामारी के दौरान देहवास हो गया था । विफा के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने उनके स्मरणों याद कर कहां ब्राहमण समाज के जिला अध्यक्ष रहते हुए समाज सुधार के लिए अनेक कार्य किए वह विप्र समाज के पुरोधा थे । जिला संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया, जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, पवन पांडे, तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, शिक्षाविद श्याम सुंदर दाधीच,रमेश चौमाल, चंद्रप्रकाश शुक्ला,अमृत जोशी, सुरेंद्र जोशी, अमित पांडे, श्याम सुंदर निर्मल, एडवोकेट पंकज बावलिया, एडवोकेट कमल शर्मा अपने संबोधन में कहा समाज में नया परिवर्तन कर कुरुतियों विरूद्ध काम करते थे । समाज को नई दिशा देने पर काम किया। इस अवसर पर अशोक जोशी, बबलू जोशी, चंद्रप्रकाश जोशी, दीपक जोशी, अंकित जोशी, रतन जोशी, शिव प्रकाश जोशी, प्रवीण शर्मा आदि काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने याद कर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Related Articles