बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया फ्रीमेसन लॉज ज़ेवियर
समाजसेवा में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं सदस्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
जयपुर/चूरू : फ्रीमेसन लॉज ज़ेवियर नं. 459 जी.एल.आई. जयपुर ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लॉज ने पंजाब के अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री के रूप में 2500 किलो आटा, 200 किलो बेबी मिल्क पाउडर, आवश्यक दवाइयाँ एवं वयस्क डायपर भेजे। इसके साथ ही राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवा गांव में भी बाढ़ पीड़ित परिवारों को 100 राशन किट वितरित किए गए।
लॉज के सदस्य पंकज जैन ने कहा कि “इन विषम परिस्थितियों में समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर मदद के लिए आगे आना चाहिए।”अमरजीत सोनी ने बताया कि फ्रीमेसन लॉज ज़ेवियर नं. 459 जयपुर हमेशा मानवीय सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। वहीं, आई.एम.एस. नागपाल ने कहा कि यह राहत अभियान मानवता के प्रति लॉज की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। फ्रीमेसन लॉज ज़ेवियर नं. 459 जयपुर निरंतर समाजसेवा और राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है तथा जरूरतमंदों की सहायता में आगे भी योगदान देता रहेगा।