सूरजगढ़ में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के कार्य की शुरुआत जल्द: विधायक श्रवण कुमार की PHED अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठक
सूरजगढ़ में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के कार्य की शुरुआत जल्द: विधायक श्रवण कुमार की PHED अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठक

सूरजगढ़ : झुंझुनूं जिले के विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ में पानी की समस्या से जूझ रहे इलाकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल से कुंभाराम लिफ्ट परियोजना को लेकर मुलाकात की। इस बैठक में विधायक ने परियोजना की प्रगति पर चर्चा की और बताया कि बहुप्रतीक्षित कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का कार्य अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में बुहाना उपखंड से शुरू किया जाएगा।
विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि यह परियोजना लंबे समय से लंबित थी और अब इसे धरातल पर उतारने के लिए सभी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से सूरजगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा। हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि कोई देरी न हो।”
बैठक में PHED के अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें चीफ इंजीनियर (JICA फंडेड प्रोजेक्ट) नीरज माथुर और फाइनेंस एडवाइजर सुभाष चंद शामिल थे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि परियोजना को शुरू करने के लिए लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कंपनी को 100 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया जा चुका है। यह भुगतान परियोजना की शुरुआती तैयारी और निर्माण कार्यों को गति देने के लिए किया गया है।
नगर कांग्रेस कमेटी सिंघाना अध्यक्ष डी पी सैनी ने बताया कि कुंभाराम लिफ्ट परियोजना सूरजगढ़ विधानसभा के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। सूरजगढ़ के जनप्रिय नेता विधायक श्रवण कुमार ने इस परियोजना को शुरू कराने के लिए लगातार सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रयास किए हैं ओर इसे सरकार से मंजूर करवाया है।
सरकार ने इस परियोजना के लिए 1,092 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, और इसे दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक श्रवण कुमार ने आश्वासन दिया कि वे परियोजना की निगरानी खुद करेंगे ताकि कार्य गुणवत्तापूर्णक एवं समय पर पूरा हो।