पांच दिवसीय महिला कृषक भ्रमण दल रवाना
पांच दिवसीय महिला कृषक भ्रमण दल रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : आत्मा योजनान्तर्गत सोमवार को 45 महिला कृषकों का भ्रमण दल नवलगढ़ से रवाना हुआ। नवलगढ़ के सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय से उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) शीशराम जाखड़, सहायक निदेषक कृषि (विस्तार) नवलगढ रोहिताश ढाका व कृषि अधिकारी नवलगढ मोनिका जाट ने अंतराराज्य पांच दिवसीय कृषक भ्रमण को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कृषि विभाग के उप निदेशक शीशराम जाखड़ ने बताया कि पांच दिवसीय महिला कृषक कृषि विज्ञान केन्द्र, चोमू (जयपुर), कृषि उपज मण्डी समिति (फल एवं सब्जी) अजमेर, राष्ट्रीय बीजीय मषाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी फार्म, कृषि विज्ञान केन्द्र, अजमेर, कृषि विज्ञान केन्द्र राजसमन्द, कृषि विज्ञान केन्द्र मडगांव व एमपीयूटी उदयपुर, के.वी.के. व राजहंस नर्सरी चितोड़गढ का भ्रमण करेगें तथा इस 5 दिवस के दौरान जैविक खेती, हाईटेक उद्यानिकी, पषुपालन, नर्सरी प्रबंधन तकनीकी, मषाला खेती, वर्षा जल संरक्षण, प्राकृतिक खेती, विभिन्न रबी फसलों की किस्मे कीट प्रबन्धन सहित नवीनतम कृषि तकनीकी का प्रषिक्षण प्राप्त करेगें। भ्रमण के प्रभारी कृषि अधिकारी नवलगढ सुभाषचन्द्र सीगड़, कृषि पर्यवेक्षक डूमरा मन्जू व कृषि पर्यक्षक कृष्णा कटेवा होगी ।
इस अवसर पर कृषि अधिकारी नवलगढ जगदीष प्रसाद सैनी, जय श्री बीज भण्डार के प्रोपराइटर रणवीर सिंह, हनुमान बीज भण्डार खिरोड़ के प्रोपराइटर नरोतम व 45 महिला कृषक उपस्थित थे।