खेतड़ी में किसानों का धरना, स्मार्ट मीटर विरोध व फसल मुआवजे सहित चार सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
खेतड़ी में किसानों का धरना, स्मार्ट मीटर विरोध व फसल मुआवजे सहित चार सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : तहसील कार्यालय के बाहर सोमवार को किसानों ने स्मार्ट मीटर हटाओ बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति और अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया। धरने में किसानों ने सरकार पर स्मार्ट मीटर थोपकर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पहले से लगे इलेक्ट्रॉनिक मीटर पूरी तरह ठीक और किफायती हैं, इसके बावजूद जबरन नए मीटर लगाए जा रहे हैं।
धरने के दौरान किसानों ने चार सूत्रीय मांगों पर जोर दिया। इनमें स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई बंद करने, अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों की गिरदावरी कर मुआवजा देने, जिले में यमुना नहर का पानी जल्द उपलब्ध करवाने और वर्ष 2022-23 में शीतलहर व ओलावृष्टि से प्रभावित रबी फसलों के वंचित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग शामिल रही।
धरना स्थल से जुलूस निकालते हुए किसान उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर इंद्राज सिंह चारावास, हवलदार रोहिताश काजला लोयल, ओमप्रकाश चारावास, होशियार सिंह, रणवीर सिंह, बाबूलाल, सुभाष चारावास, नेकीराम, रवि नायक, मोनू नायक, राजकुमार सिंह, रुखसाना खान, जगदीश चारावास, राजेश शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।