शनिदेव मंदिर का 34वां स्थापना दिवस:खेतड़ीनगर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
शनिदेव मंदिर का 34वां स्थापना दिवस:खेतड़ीनगर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के सुभाष मार्केट स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर में शनिदेव मंदिर का 34वां स्थापना दिवस मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शनि महाराज की प्रतिमा के सामने धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। कोलकाता से आए अमर भट्टाचार्य की मुख्य यजमानी में पंडित धनंजय मुखर्जी ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। अमर भट्टाचार्य ने 14 सितंबर 1991 को इस मंदिर की स्थापना की थी। वे हर वर्ष स्थापना दिवस पर कोलकाता से आकर पूजा करते हैं।
पंडित धनंजय मुखर्जी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार गौदान का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। पवित्र आत्मा और धार्मिक अनुष्ठानों से भगवान की कृपा प्राप्त होती है। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में उत्पल भट्टाचार्य, तुषार भट्टाचार्य, तपस कुमार मुखर्जी, सूर्यधन, अजय कुमार और जगदीश स्वामी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।