[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वंदे मातरम चौक, सीकर के वार्डवासियों ने पेश की मिसाल – स्वेच्छा से हटाया अतिक्रमण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

वंदे मातरम चौक, सीकर के वार्डवासियों ने पेश की मिसाल – स्वेच्छा से हटाया अतिक्रमण

वंदे मातरम चौक, सीकर के वार्डवासियों ने पेश की मिसाल - स्वेच्छा से हटाया अतिक्रमण

सीकर : सीकर शहर में नागरिक जिम्मेदारी की अनूठी मिसाल देखने को मिली जब राधा किशनपुरा अंडरपास से वंदे मातरम चौक तक नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में वार्डवासियों ने स्वेच्छा से सहयोग किया। इस अभियान के तहत आम जन की सुविधा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों और मकान मालिकों ने अपने-अपने अतिक्रमण स्वयं हटाए।

इस अभियान के परिणामस्वरूप अब उक्त मार्ग पर लगभग 40 फुट चौड़ी सड़क की जगह बन चुकी है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। 15 सितम्बर (सोमवार) को नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में बचे हुए अतिक्रमण को भी स्थानीय नागरिकों की सहमति से हटाया गया। आयुक्त द्वारा समझाइश के बाद संबंधित भवन मालिकों ने बिना किसी विरोध के शेष अतिक्रमण भी स्वयं ही हटा दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह सड़क पूरी तरह तैयार हो जाएगी, तो इससे स्कूली बच्चों, आम राहगीरों और वाहनों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा। इस अभियान में सहायक अभियंता विकास मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता निधि चौधरी, क्षेत्रीय निरीक्षक एवं परिषद के सफाईकर्मी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles