[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पांच मामलों में पहले से चालानशुदा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पांच मामलों में पहले से चालानशुदा

सीकर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पांच मामलों में पहले से चालानशुदा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : उद्योग नगर थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पहले भी नकबजनी, लूट और मारपीट जैसे पांच मामलों में चालानशुदा रह चुका है।

थानाधिकारी मनोज भाटीवाड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान उर्फ भांडा के रूप में हुई है, जो नवलगढ़ पुलिया के नीचे रेलवे स्टेशन के पास रहता है। पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में पकड़ा है और अब उससे चोरी गए गहने व नकदी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

आरोपी इमरान ने मई महीने में चूरू रेलवे फाटक, तल्हा मस्जिद के पास रहने वाले मुबारिक हुसैन के घर में सेंध लगाकर चोरी की थी। उस दौरान घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और 20 हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और जल्द ही चोरी का माल बरामद कर लिया जाएगा।

Related Articles