सीकर में 20 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
सीकर में 20 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : कोतवाली पुलिस ने 20 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शहर कोतवाल सुनील जांगिड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील निवासी शीतला चौक के रूप में हुई है। वर्ष 2005 में आरोपी के खिलाफ एक ऑटो रिक्शा को खुर्द-बुर्द करने सहित दो प्रकरण दर्ज हुए थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह पुलिस से बचने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात भाग गया था और वहां होटलों में काम कर अपना गुजर-बसर करने लगा। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सीकर घूमने के लिए सुभाष चौक आया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पहचान होने पर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।