श्री अमरचंद झुंझार जी महाराज धाम पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन
शहर के रामलीला मैदान से श्री बालाजी झुंझार जी शहीद श्री अमरचंद धाम तक निकली भव्य निशान पैदल यात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर शहर के धोद रोड स्थित श्री बालाजी झुंझार जी शाहिद अमरचंद धाम में वीर शहीद श्री अमरचंद झंझार जी महाराज का 60 वें शहीद दिवस पर तीन दिवसीय आयोजन के दौरान आज दूसरे दिन साधु संतों के सानिध्य में शहर के रामलीला मैदान से विशाल निशान पदयात्रा शाही लवाजमे व संजीव झांकियां के साथ शहर में निकाली गई। निशान पदयात्रा शहर के रामलीला मैदान से रवाना हुई जो परशुराम पार्क, कल्याण जी का मंदिर, घंटाघर सूरजपोल गेट, जाट बाजार, स्टेशन रोड, तापड़िया बगीची, बजाज रोड, सालासर बस स्टैंड, चांदपोल गेट होते हुए धोद रोड स्थित शहीद श्री अमरचंद झुंझार धाम पहुंची। निशान पदयात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह ड्रोन, क्रेन व कंप्रेशर मशीन से पुष्प वर्षा कर निशान पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
झुंझार जी महाराज की निशान पदयात्रा में हजारों की संख्या में शहर वासियों ने भाग लिया। आज देर रात गोपीनाथ परिवार मंडल व स्थानीय मंडल द्वारा भजन कीर्तन व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं कल 15 सितंबर सोमवार को झंझार जी महाराज के मुख्य मेले का आयोजन होगा। जिसमें सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए जुटेगी। सुबह 11:15 बजे जो जाती धाम के महंत अनिल पुजारी के सानिध्य में ध्वजारोहण कर सलामी दी जाएगी। इसके साथ ही देशभक्त के नारों के साथ राष्ट्रभक्ति गीतों की गूंज रहेगी और राष्ट्रगान होगा।
इस अवसर पर धाम को विशेष व आकर्षक स्थानीय व विदेशी पुष्पों से देशभक्ति की थीम पर सजाया जाएगा। श्याम 6:15 बजे छप्पन भोग स्वामी प्रसाद का भोग लगाने के बाद महा भंडारे का आयोजन होगा। रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमें शेखावाटी सहित देश भर के गायक कलाकार भजनों व देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। झुंझार जी धाम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश व प्रदेश के हजारों भक्तगण भाग लेंगे।