सीकर में 21 सितंबर को होगा सैनी समाज प्रतिभा सम्मान:मेधावी छात्र, खिलाड़ी और सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित
सीकर में 21 सितंबर को होगा सैनी समाज प्रतिभा सम्मान:मेधावी छात्र, खिलाड़ी और सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित

सीकर : सैनी जागृति संस्था सीकर द्वारा आयोजित 14वां शेखावाटी स्तरीय सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 21 सितंबर को सीकर में होगा। समारोह की तैयारियों के लिए आयोजन समिति ने सोमवार को उदयपुरवाटी में समाज के लोगों से मुलाकात की। आयोजन समिति के पवन सैनी ने बताया कि समारोह में कई श्रेणियों में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें बोर्ड और विश्वविद्यालय परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र शामिल हैं। आईआईटी और नीट में चयनित छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाएं भी सम्मान की पात्र होंगी। खेलकूद में राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को भी सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष दौलत सैनी और एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने अपने विचार रखे। पार्षद श्यामलाल सैनी, ताराचंद नांगल, सुभाष सैनी, संजय सैनी, अविनाश सैनी, प्रेमचंद सैनी, हरीश सैनी और प्रकाश सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।