झुंझुनूं जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी
झुंझुनूं जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय भगवानदास जिला अस्पताल झुंझुनूं में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवाओं को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में यहां दो 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं जिनमें वाहन संख्या RJ14PD7132 (ALS) और RJ14PD7046 (BLS) शामिल हैं।
निर्देशों के अनुसार, ALS एम्बुलेंस (RJ14PD7132) का उपयोग केवल वेंटिलेटर पर मरीजों या अति गंभीर रोगियों को जयपुर रेफर करने के लिए किया जाएगा। वहीं, गंभीर लेकिन वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं रखने वाले मरीजों को रेफर करने के लिए BLS एम्बुलेंस (RJ14PD7046) का उपयोग किया जाएगा।
इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि दोनों एम्बुलेंस को एक साथ नहीं भेजा जाएगा। केवल विशेष परिस्थितियों में या अन्य स्थानों से एम्बुलेंस उपलब्ध न होने की स्थिति में ही दोनों वाहनों को एक साथ जयपुर रैफर के लिए भेजा जाएगा।
इन निर्देशों का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में मरीजों को समय पर और उचित सुविधा उपलब्ध कराना है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1972190


