खेतड़ी में पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:श्यामपुरा भीटेरा से अवैध खनन कर ले जा रहे थे, ड्राइवर पर मामला दर्ज
खेतड़ी में पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:श्यामपुरा भीटेरा से अवैध खनन कर ले जा रहे थे, ड्राइवर पर मामला दर्ज

खेतड़ी : खेतड़ी वन क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध पत्थर खनन के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने श्यामपुरा भीटेरा से अवैध रूप से खनन किए गए पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। सहायक वन संरक्षक कमलचंद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को खेतड़ी रेंज कार्यालय परिसर में रखा गया है। वन संरक्षक कमलचंद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से श्यामपुरा भिटेरा में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी।
वन विभाग क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है। विभाग ने नागरिकों से अवैध खनन की सूचना तुरंत देने की अपील की। इससे समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि खेतड़ी का पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां अधिकांश लोग खनन करने में लगे हुए है। विभाग द्वारा पहले भी अभियान चलाकर कार्रवाई की गई थी। अब इस अभियान में तेजी लाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में एसीएफ कमलचंद के साथ वनपाल विजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, सहायक वनपाल सत्यवान पूनिया, वनरक्षक ओमप्रकाश, जितेंद्र सिंह, सरला शर्मा, ईश्वर सिंह और सुमेर सिंह शामिल थे।