[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा की तनुश्री राजस्थान सीनियर एथलेटिक्स मीट में चमकी:100 मीटर और अंडर-17 वर्ग में जीते स्वर्ण पदक, जिले में खुशी का माहौल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा की तनुश्री राजस्थान सीनियर एथलेटिक्स मीट में चमकी:100 मीटर और अंडर-17 वर्ग में जीते स्वर्ण पदक, जिले में खुशी का माहौल

चिड़ावा की तनुश्री राजस्थान सीनियर एथलेटिक्स मीट में चमकी:100 मीटर और अंडर-17 वर्ग में जीते स्वर्ण पदक, जिले में खुशी का माहौल

चिड़ावा : झुंझुनूं के चिड़ावा की तनुश्री धनखड़ ने अजमेर में आयोजित राजस्थान सीनियर ओपन एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। साथ ही अंडर-17 वर्ग की स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। तनुश्री के कोच जय सिंह धनखड़ ने बताया- वह एक मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी हैं। वर्तमान में उन्हें आधुनिक खेल सुविधाओं और वैज्ञानिक पद्धति से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अकादमी के प्रशिक्षकों का मानना है कि तनुश्री के खेल में लगातार सुधार हो रहा है।चिड़ावा की इस होनहार खिलाड़ी की जीत पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है। उनके दादा रामजी लाल धनखड़, ओमप्रकाश धनखड़, रतनवीर और महेंद्र धनखड़ सहित क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने तनुश्री को बधाई दी है। कोच को विश्वास है कि तनुश्री भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल करेंगी।

Related Articles