स्व. काका सुंदरलाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, ‘सुन्दर स्मृति धाम’ का शिलान्यास
स्व. काका सुंदरलाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, ‘सुन्दर स्मृति धाम’ का शिलान्यास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
बुहाना : सरस्वती फार्म हाउस, कलवा में शुक्रवार को राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. काका सुंदरलाल की प्रथम पुण्यतिथि पर भावुक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर “सुन्दर स्मृति धाम” (काका सुंदरलाल स्मारक) का शिलान्यास भी किया गया।
भजन-कीर्तन और रागिनी में गूंजा जीवन संघर्ष
कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन से हुई, जिसमें मुकेश फौजी एंड पार्टी और नरदेव बेनीवाल ने प्रस्तुति दी। खासतौर पर नरदेव बेनीवाल की काका सुंदरलाल के जीवन पर आधारित रागिनी ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं और सभा में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी।
वक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, बताया– समाज का मार्गदर्शक सितारा
सभा में वक्ताओं ने कहा कि काका सुंदरलाल ने रागिनियों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का कार्य किया। राजनीति में भी उन्होंने ईमानदारी और संघर्ष के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई। राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने उन्हें समाज का मार्गदर्शक बताया, वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भावुक होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा के पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, भाजपा प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह राजवी, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, रणवीर सिंह गुढा और ओबीसी आयोग सदस्य पवन मावंडिया समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
परिवार ने किया स्मृति चिन्ह भेंट
काका सुंदरलाल के पुत्र विजय कुमार, डॉ. धर्मपाल, ईश्वर कुमार, विनोद कुमार और पुरुषोत्तम राज ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
काका सुंदरलाल की स्मृतियों में जिंदा रहेगी विरासत
सभा में उनके संघर्ष, समाजसेवा और योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई। अतिथियों ने कहा कि काका सुंदरलाल ने जो आदर्श स्थापित किए, वे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे।