[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंसानियत एकता सेवा समिति की वार्षिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंसानियत एकता सेवा समिति की वार्षिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न

इंसानियत एकता सेवा समिति की वार्षिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित नई सड़क इंसानियत एकता सेवा समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट इब्राहीम गौरी ने की। बैठक में आगामी वर्ष से करियर गाइडेन्स प्रोग्राम, वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह सहित कई अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में समिति की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया,जिसमें अध्यापक आवेश कुरैशी व अध्यापक वसीम अली को उपाध्यक्ष, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी व आमीन खान सहजूसर और रफीक कुरैशी को संरक्षक, एडवोकेट इब्राहीम गौरी को सलाहकार, नवज्ञान ज्योति सी.सै स्कूल के निदेशक अरशद खान को सह-सलाहकार , डॉ शाहरुख खान आसलसर को सहायक सचिव, सुलेमान मनीहार को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

बैठक में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महमूद अली राणा, कोषाध्यक्ष रियाज अहमद खान, व्यवस्थापक इंजीनियर जाफर खान, मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान, संयोजक नौशाद खान , समाजसेवी गुलाम हुसैन गौरी, अध्यापक इमरान बी खान, डॉ शाहनवाज खान, डॉ अखतर खान, अरशद खान एलटी, हुसैन खान , अकरम खान ,अयूब खान, महबूब खान, रेहान खान, जाकिर अली खान, अबरार खान, सोहेल खान, मोती खान, आदिल कुरैशी, कयूम कुरैशी आदि मौजूद रहे। समिति संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब ने सभी का आभार जताया। बैठक का संचालन अध्यापक आवेश कुरैशी व अध्यापक अजीज खान ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles