ग्राम पंचायत नारी में पिलानी विधायक काला के कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल का शुभारंभ
ग्राम पंचायत नारी में पिलानी विधायक काला के कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : ग्राम पंचायत नारी में शनिवार को पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल का शुभारंभ ग्रामीणों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में ग्रामीणों के चेहरों पर लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या के समाधान की खुशी स्पष्ट झलक रही थी। गांव में पेयजल संकट दूर होने की उम्मीद से ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक पितराम सिंह काला का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र की मूलभूत समस्या का समाधान संभव हो सका है। कार्यक्रम में सरपंच जगदीश करमचंद गोपीचंद डॉ. अशोक हंसराम सुरेश बनवारी लाल रणवीर सिंह शिव प्रसाद नरेश सत्यवीर रंजीत ओमप्रकाश महेंद्र सिंह हेतराम नरेंद्र महावीर उम्मेद मूलचंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बताया कि ट्यूबवेल चालू होने से अब गांव में नियमित पानी उपलब्ध होगा जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं युवाओं और महिलाओं ने भी विधायक काला का धन्यवाद व्यक्त किया।