[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एनजीटी टीम ने किशोरपुरा में किया क्रेशर जोन का निरीक्षण:वन भूमि से जाने वाले विवादित रास्ते की जांच की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

एनजीटी टीम ने किशोरपुरा में किया क्रेशर जोन का निरीक्षण:वन भूमि से जाने वाले विवादित रास्ते की जांच की

एनजीटी टीम ने किशोरपुरा में किया क्रेशर जोन का निरीक्षण:वन भूमि से जाने वाले विवादित रास्ते की जांच की

पाटन : पाटन क्षेत्र के किशोरपुरा में एनजीटी की टीम ने शुक्रवार को क्रेशर जोन की ओर जाने वाले विवादित रास्ते का निरीक्षण किया। इस रास्ते को लेकर वन विभाग और राजस्व विभाग के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी। क्षेत्र में 11 क्रेशर और 5 खदानें स्थित हैं। बाग की ढाणी के ग्रामीणों ने वन भूमि से होकर जाने वाले इस रास्ते का कई बार विरोध किया था। न्यौराणा में 18 जून को रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने ये मुद्दा उठाया था।

एडीएम भागीरथ सांख के निर्देश पर वन विभाग ने पंक्चर की दुकान और होटल सहित अतिक्रमण हटाकर रास्ता बंद कर दिया था। लेकिन 28 जून को पाटन तहसीलदार सुभाष चंद्र ने इस रास्ते को फिर से खुलवा दिया। अगले दिन वन विभाग ने पुनः रास्ते को बंद कर दिया।

इसके बाद मालाराम गुर्जर और हेमराज गुर्जर ने मामला एनजीटी भोपाल में दर्ज करवाया। एनजीटी के निर्देश पर आज वन विभाग, माइनिंग विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पॉल्यूशन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया। एडीएम सांख ने बताया कि विवादित रास्ते, क्रेशर और एक माइंस का निरीक्षण किया गया है। सभी संबंधित विभागों से रिपोर्ट लेकर एनजीटी को भेजी जाएगी।

Related Articles