[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी विद्या विहार नगरपालिका को मिला नया ईओ:चिड़ावा पंचायत समिति बीडीओ अनीषा बिजारणिया को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी विद्या विहार नगरपालिका को मिला नया ईओ:चिड़ावा पंचायत समिति बीडीओ अनीषा बिजारणिया को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

पिलानी विद्या विहार नगरपालिका को मिला नया ईओ:चिड़ावा पंचायत समिति बीडीओ अनीषा बिजारणिया को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति की विकास अधिकारी आरएएस अनीषा बिजारणियां को पिलानी विद्या विहार नगरपालिका के ईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इससे पहले पिलानी नगरपालिका ईओ प्रियंका बुडानिया के पास ही विद्या विहार नगरपालिका का अतिरिक्त चार्ज भी था। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने ये आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि विद्या विहार नगरपालिका का ईओ पद लंबे समय से खाली चल रहा है। इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विभिन्न अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया जाता रहा है। आरएएस अनीषा बिजारणिया को भी अगले आदेश तक यह जिम्मेदारी दी गई है।

नगरपालिका में स्थाई ईओ की नियुक्ति न होने से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। अधिकारियों के नियमित रूप से कार्यालय में न बैठने से प्रशासनिक कार्य और जनता से जुड़े मामले प्रभावित हो रहे हैं। इस कारण नगरपालिका के पार्षद और क्षेत्र के लोग स्थाई ईओ की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

Related Articles