खेतड़ी में बड़ा हादसा टला: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, ड्राइवर बाल-बाल बचा
खेतड़ी में बड़ा हादसा टला: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, ड्राइवर बाल-बाल बचा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कस्बे के धोबीघाट के पास गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। यहां एक बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विशाल नीम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हरडिया निवासी बोलेरो मालिक महेन्द्र सैनी ने बताया कि गाड़ी को उनका ड्राइवर हरडिया से खेतड़ी लेकर आया था। वह अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। मोड़ काटते समय अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। ड्राइवर ने गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी को भारी नुकसान हुआ, हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई।मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था। यदि उस वक्त वाहनों की आवाजाही अधिक होती, तो यह घटना बड़ा हादसा बन सकती थी।स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों खेतड़ी कस्बे में निराश्रित पशुओं का जमावड़ा आम हो गया है। जगह-जगह सड़कों पर पशुओं के झुंड खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है। केवल खानापूर्ति के लिए कभी-कभार एक-दो गायों को उठाकर ट्रक में बिठा दिया जाता है और फिर उन्हें कहीं और छोड़ दिया जाता है।