[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

20वां भैरू बाबा अश्व व ऊंट मेला एवं शेखावाटी हॉर्स शो 2025


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

20वां भैरू बाबा अश्व व ऊंट मेला एवं शेखावाटी हॉर्स शो 2025

20वां भैरू बाबा अश्व व ऊंट मेला एवं शेखावाटी हॉर्स शो 2025

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : टोडपुरा गांव में चल रहे 20वें भैरू बाबा अश्व व ऊंट मेला तथा शेखावाटी हॉर्स शो 2025 का दूसरा दिन सुबह से ही मेला स्थल पर पशुपालकों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। सजे-धजे घोड़े और ऊंट आकर्षण का केंद्र रहे। हॉर्स शो में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश से आए अश्वों ने रिंग में अपना दमखम दिखाकर तालियां बटोरीं।

हॉर्स शो के दूसरे दिन मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों का दबदबा रहा। सैकड़ों मारवाड़ी घोड़ों ने रिंग में प्रवेश कर अपनी चाल, कद-काठी और सौंदर्य से सबका दिल जीत लिया। डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद प्रतियोगिता में घोड़ों को विभिन्न वर्गों में परखा। प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले घोड़ों को मेला कमेटी की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हॉर्स शो में शामिल दो घोड़ों ने सबका ध्यान खींचा, जिनमें विशेषकर शिवराज नामक घोड़े ने दर्शकों को अपनी अदाओं और दमदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में पशुपालकों ने पशुओं की खरीदी-बिक्री की। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति की ओर से बेहतर प्रबंध किए गए हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान अनिल चौधरी व भंवरसिंह धिवां (सरपंच) ने सभी पशुपालकों का स्वागत-सत्कार किया और मेले को ग्रामीण परंपरा और पशुपालन संस्कृति का अद्भुत संगम बताया।

Related Articles