सुनिल मंड्रेलिया को मिल रही सर्वसमाज की ओर से बधाई
चिड़ावा कस्बे में हुआ स्वागत, मंड्रेलिया ने दोहराया समाजोत्थान का संकल्प

चिड़ावा : पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनीत होने के बाद युवा व्यवसायी सुनिल मंड्रेलिया को सर्वसमाज की ओर से बधाई मिल रही है। इसी क्रम में पुरानी तहसील रोड पर अशोक गोयल की अगुवाई में मंड्रेलिया का स्वागत किया गया। इस मौके पर मंड्रेलिया ने एक बार फिर अग्रवाल समाज के उत्थान का संकल्प दोहराया और कहा कि समाज को सिरमौर बनाए रखने के लिए टीम भावना के साथ काम होगा। हर वर्ग के समाजजनों को एक जाजम पर बैठाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस मौके पर अमित सूरजगढ़िया, पूर्व पार्षद कन्हैयालाल शर्मा, अशोक-छविप्रकाश, मधुप, पंकज गोयल, सोनू मंड्रेलिया, रामचंद्र शर्मा, विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा, श्रीकांत हलवाई, राजवीर सांगवान, वरिष्ठ पार्षद राजेंद्रपाल कोच, उमाशंकर वशिष्ठ, किशोरीलाल बसावतिया, कुलदीप चौहान आदि मौजूद थे। इधर, मंड्रेलिया की नियुक्ति पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
विधायक श्रवण कुमार, आईजी राजेंद्र गोयल, रिटायर्ड डीआईजी जेसी शर्मा, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, रिटायर्ड एएसपी वीरेंद्र मीणा, एएसपी लक्ष्मीनारायण सैनी, सीआई विजय सिंह, संजय नूनियां, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व राजस्थान ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर डालमिया, महावीर मंडल पिलानी के संयोजक नरेश मनीरामका, डॉ. डीएन तुलस्यान, एडवोकेट खादिम हुसैन, राकेश खेमका, शिक्षाविद् द्वारकाप्रसाद शर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई, पिंटू हलवाई, राजकुमार सुलतानिया, राहुल सुलतानिया, एडवोकेट लोकेश शर्मा, महावीर मंडल अध्यक्ष पीलानी नरेश जी मनीरामका, राकेश खेमका, सांवरमल उदयपुरिया, प्रो. केएल लाठ, मनोज पारीक, किशन गोयल, महेश चौधरी, शंकरलाल बंका, सुशील मंड्रेलिया, नरहड़ दरगाह के पूर्व सचिव उस्मान पठान मालीगांव, डूंगरपुर अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, अरड़ावता पूर्व सरपंच महेंद्र थाकन, स्टेट जीएसटी अधिकारी सुनिल शर्मा, सीए सुशील तुलस्यान, पवन केडिया, सुनिल जांगिड़ शीशे वाले आदि ने बधाई दी है।