जनसुनवाई में आई 40 शिकायतें:लोगों ने बताई बिजली-पानी की समस्याएं, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
जनसुनवाई में आई 40 शिकायतें:लोगों ने बताई बिजली-पानी की समस्याएं, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

चिड़ावा : चिड़ावा के पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। एसडीएम डॉ. नरेश सोनी की अध्यक्षता में हुई इस जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। नागरिकों ने बिजली, पानी और साफ-सफाई से जुड़ी समस्याएं रखीं। एसडीएम ने अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कराने का आदेश दिया। मरीजों की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित करने को कहा।
बिजली विभाग को ढीले तारों और खंभों से झूलती बेलों को हटाने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका को शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। जनसुनवाई में कुल 40 शिकायतें आईं। इनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारी अधिकारी रोहित मील, सुलताना के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप राव, एईएन मायालाल कुमावत, डॉ. राजेश सिंगला और सीबीईओ डॉ. उमादत्त झाझडिय़ा मौजूद थे। मंड्रेला के कार्यकारी अधिकारी सन्नी भांबू, एईएन नरेंद्र सिंह, एईएन विजेंद्र सिंह, जेईएन संदीप ओला, सीडीपीओ विजेंद्र कुमार, डॉ. कयूम अली और सुरेश कुमार पायल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।