उदयपुरवाटी में नाबालिग का अपहरण:पिता ने नामजद दर्ज कराया मामला, बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप
उदयपुरवाटी में नाबालिग का अपहरण:पिता ने नामजद दर्ज कराया मामला, बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पुलिस थाने में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। छापोली निवासी पीड़ित व्यक्ति ने बाघोली के दिनेश सैनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया-घटना 8 सितंबर की है। दिनेश सैनी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर बोलेरो में ले गया। पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी के साथ कोई अपराध कर सकता है। उन्होंने पुलिस से अपनी बेटी को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।