[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर में स्कूटी सवार युवती को वाहन ने मारी टक्कर:हेलमेट पहनने से बची जान, सिर में चोट से याददाश्त पर असर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

तारानगर में स्कूटी सवार युवती को वाहन ने मारी टक्कर:हेलमेट पहनने से बची जान, सिर में चोट से याददाश्त पर असर

तारानगर में स्कूटी सवार युवती को वाहन ने मारी टक्कर:हेलमेट पहनने से बची जान, सिर में चोट से याददाश्त पर असर

तारानगर : चूरू के तारानगर में एक स्कूटी सवार युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। नीचे गिरने से युवती के सिर में चोट आई। हेलमेट पहने होने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई। राहगीरों ने तुरंत युवती को तारानगर अस्पताल पहुंचाया, जहां से चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया।

लूणास गांव की सरिता (25) तारानगर में जॉब करती है। वह स्कूटी से घर लौट रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई। सरिता को सिर में चोट आई। हेलमेट पहने होने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई। राहगीरों ने तुरंत युवती को तारानगर अस्पताल पहुंचाया।

गंभीर हालत में सरिता को चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार सिर में चोट लगने से उनकी याददाश्त पर असर पड़ा है। वह हादसे की पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Related Articles