रतनगढ़ में 18 साल की युवती घर से लापता:सहेली से मिलने की कहकर निकली थी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
रतनगढ़ में 18 साल की युवती घर से लापता:सहेली से मिलने की कहकर निकली थी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र से एक 18 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती मंगलवार सुबह 10 बजे अपनी सहेली से मिलने जाने का कहकर घर से निकली थी।
परिजनों ने बताया कि युवती के घर नहीं लौटने पर उन्होंने रिश्तेदारों के यहां और शहर में कई जगह उसकी तलाश की। कहीं भी पता नहीं चलने पर उन्होंने रतनगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रतनगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश मीणा के अनुसार पुलिस युवती की तलाश में जुटी है। टीम आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है। परिवार ने सभी रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है।