चूरू हाईवे पर XUV कार और गाय की टक्कर:गाय की मौत, एयरबैग खुलने से ड्राइवर सुरक्षित; गाड़ी क्षतिग्रस्त
चूरू हाईवे पर XUV कार और गाय की टक्कर:गाय की मौत, एयरबैग खुलने से ड्राइवर सुरक्षित; गाड़ी क्षतिग्रस्त

फतेहपुर : फतेहपुर में बीती रात 8 बजे श्री दो जानती बालाजी मंदिर के पास चूरू हाईवे एसयूवी कार की गाय से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय 40-50 फीट दूर जा गिरी। हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। कार के कई हिस्से टक्कर की वजह से इधर-उधर बिखर गए। हालांकि कार में लगे एयरबैग की वजह से ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। हादसा स्थल पर मौजूद जय कुमार ने बताया कि फतेहपुर से चूरू की ओर जा रही एसयूवी कार अधिक तेज गति में थी। अचानक हाईवे पर एक गाय आ गई। तेज गति के कारण ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया।