भूदोली में मंदिर की दीवार गिरी:बारिश की वजह से मकानों को पहुंचा नुकसान, कोई हताहत नहीं
भूदोली में मंदिर की दीवार गिरी:बारिश की वजह से मकानों को पहुंचा नुकसान, कोई हताहत नहीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना के ग्राम भूदोली में हुई बारिश के कारण तीन अलग-अलग जगहों पर दीवारें गिर गईं। उदयसिंह जी महाराज मंदिर की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया। इसके अलावा मनीराम मीणा नाम के एक व्यक्ति के मकान की दीवार भी गिर गई। वार्ड नंबर 8 के स्थित बाजार के कुछ इलाकों में पूरण सिंह और गणपत सिंह के मकान की दीवार भी धराशायी हो गई। सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत सरपंच दिनेश कुमार जांगिड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई।