झुंझुनूं की मंड्रेला थाना पुलिस पर फिर टॉर्चर का आरोप:युवक बोला- चोरी के शक में थाने ले जाकर की मारपीट, आंख खराब हुई
झुंझुनूं की मंड्रेला थाना पुलिस पर फिर टॉर्चर का आरोप:युवक बोला- चोरी के शक में थाने ले जाकर की मारपीट, आंख खराब हुई

मंड्रेला : झुंझुनूं जिले की मंड्रेला थाना पुलिस पर एक बार फिर टॉर्चर करने का आरोप लगा है। एक युवक ने थानाधिकारी और 2 पुलिसकर्मियों पर चोरी के शक में थाने ले जाकर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उसे न केवल बेल्ट और घूंसों से पीटा बल्कि आंख तक घायल कर दी। युवक ने परिजनों साथ झुंझुनूं एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
पत्नी के साथ जा रहा था ससुराल, बीच रास्ते में रोका
मंड्रेला के वार्ड 24 निवासी अल्ताफ अली ने बताया कि 5 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल कोटपूतली जा रहा था। इसी दौरान बोला की ढाणी के पास पीछे से एक कार आई। उसमें सवार पुलिस जवान नरेंद्र और दलीप ने उसे गाड़ी रोकने का इशारा किया। गाड़ी आगे लगाकर उसे रुकवाया और कहा कि हमारे साथ थाने चलना होगा।
‘चोरी का आरोप लगाया, बेल्ट से पिटाई की’
अल्ताफ का आरोप है कि थाने पहुंचने के बाद उसे बैरक में बैठा दिया गया और कहा गया कि उसने चोरी की है। जब उसने आरोप से इनकार किया और सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो पुलिसकर्मी गालियां देने लगे। आरोप है कि नरेंद्र और दलीप ने बेल्ट से उसकी पिटाई शुरू कर दी।
युवक का आरोप- थानाधिकारी ने आंख पर घूसा मारा
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसकी चीख-पुकार सुनकर थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन आए। उन्होंने भी मारपीट में हिस्सा लिया। अल्ताफ का आरोप है कि थानाधिकारी ने उसकी आंख पर जोरदार घूसा मारा, जिससे उसकी एक आंख खराब हो गई। वह मिन्नतें करता रहा कि उसने चोरी नहीं की है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
शांतिभंग में किया गिरफ्तार
अल्ताफ का कहना है कि चोरी का मामला किसी और पर निकला, लेकिन तब तक पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। बाद में पता चला कि चोरी के लिए जिम्मेदार कोई और था, लेकिन उसे बेवजह टॉर्चर झेलना पड़ा।
एसपी से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी
अल्ताफ परिजनों के साथ झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय से मिला और पूरी घटना की जानकारी दी। उसने थानाधिकारी सुरेश रोलन और कॉन्स्टेबल नरेंद्र व दलीप पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस की मारपीट से उसकी आंख खराब हो गई है और उसे गंभीर मानसिक आघात पहुंचा है।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
एसपी उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच चिड़ावा सीओ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं, इसलिए पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाएगी।
पहले भी सामने आ चुका है मामला
गौरतलब है कि मंड्रेला थाने से यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले महीने भी थाने में एक युवक से मारपीट और टॉर्चर का आरोप सामने आया था। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार ऐसे मामले सामने आना पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है और आम जनता में भय का माहौल बना रहा है।