चिड़ावा के सरकारी स्कूल में भामाशाह की पहल:पिता की याद में बच्चों को बांटी टी-शर्ट, स्टूडेंट्स के खिले चेहरे
चिड़ावा के सरकारी स्कूल में भामाशाह की पहल:पिता की याद में बच्चों को बांटी टी-शर्ट, स्टूडेंट्स के खिले चेहरे

चिड़ावा : चिड़ावा के पीएम श्री राजकला राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अर्जुन सिंह सैनी ने अपने स्व. पिता रेलाराम सैनी की स्मृति में एक अनूठी पहल की। उन्होंने विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्रों को हाउस टी-शर्ट और लोअर वितरित किए।
कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका सुमित्रा सैनी और प्रधानाचार्य सरोज दाधीच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुमित्रा सैनी ने अर्जुन सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य सरोज दाधीच ने उनके योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। मुरारीलाल, सुनील कुमार, राजेश कुमार, बलराम, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, रोहिताश्व कुमार, संजय कुमार समेत कई शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की। घीसाराम, चेतराम, जयप्रकाश, सचिन, राकेश, कुलदीप, अनिल के साथ सपना, सुनीता, राजकला, ममता, मुकेश, सुमन पचार, सुमन, प्रेमलता और माया ने भी संयुक्त रूप से आभार जताया।