[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानवता के खिलाफ है मैला ढोना, ऐसा कराना भी अपराध:सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य मकवाना बोले- इस कानून को सख्ती से लागू करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानवता के खिलाफ है मैला ढोना, ऐसा कराना भी अपराध:सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य मकवाना बोले- इस कानून को सख्ती से लागू करें

मानवता के खिलाफ है मैला ढोना, ऐसा कराना भी अपराध:सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य मकवाना बोले- इस कानून को सख्ती से लागू करें

झुंझुनूं : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मैला ढोने जैसी अमानवीय प्रथा को पूरी तरह से खत्म करना और सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करना था।

मकवाना ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि मैला ढोने की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “द प्रॉहिबिटेशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट एज मैन्युअल स्कैवेंजर्स एंड देयर रिहैबिलिटेशन एक्ट, 2013” के तहत यह प्रथा एक गंभीर अपराध है। इस कानून का उल्लंघन करने वालों को 5 साल की जेल और जुर्माना हो सकता है उन्होंने अधिकारियों से कहा कि और अगर कहीं भी ऐसी घटना दिखे तो तुरंत कार्रवाई करें। मकवाना ने इस काम को केवल कानूनी ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी बताया।

‘नमस्ते’ योजना की समीक्षा

बैठक में ‘नमस्ते’ योजना पर भी चर्चा हुई। इस योजना का मकसद नालियों और सीवरेज की सफाई को पूरी तरह से मशीनों से करवाना है। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी सफाई कर्मचारी को अपनी जान जोखिम में डालकर गटर में न उतरना पड़े।

मकवाना ने अधिकारियों को इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने और मशीनों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह योजना सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ाएगी।

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाएं

मकवाना ने सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (SFDWC) द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं, जैसे कि लोन, कौशल विकास, और दूसरे कार्यक्रमों का प्रचार करें, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा सफाई कर्मचारी इनका फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करेंगी।

जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता

बैठक में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने मकवाना का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके बिना स्वच्छ भारत का सपना अधूरा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सफाई कर्मचारियों की भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजनाएं और उनके बच्चों के लिए शिक्षा और छात्रवृत्ति की व्यवस्था की जाए।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में एडीएम अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू, पीआरओ हिमांशु सिंह और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। सभी ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं और प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

Related Articles