झुंझुनूं में मेले में चेन स्नेचिंग करने वाली महिला गिरफ्तार:पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा, शादी में गिफ्ट मिली ज्वेलरी
झुंझुनूं में मेले में चेन स्नेचिंग करने वाली महिला गिरफ्तार:पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा, शादी में गिफ्ट मिली ज्वेलरी
मण्ड्रेला : झुंझुनूं जिले के मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के ग्राम बुडानिया में चिरंजीदास महाराज के मेले में हुई चेन स्नैचिंग की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले की मुख्य आरोपी महिला गोगा देवी (27) को गिरफ्तार कर लिया है। यह त्वरित कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर की गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मण्ड्रेला थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। सघन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को संदिग्ध महिला गोगा देवी के बारे में सूचना मिली।
महिला ने की थी वारदात
पुलिस ने गोगा देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में उसका इस वारदात में शामिल होना सामने आया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान गोगा देवी पत्नी राजेंद्र (27), निवासी शिवबाड़ी, सूरतगढ़, जिला गंगानगर के रूप में हुई है। पुलिस अब उससे वारदात में शामिल अन्य महिलाओं और चोरी किए गए सामान के बारे में पूछताछ कर रही है। मेले में हुई इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश था, लेकिन पुलिस की त्वरित और सफल कार्रवाई से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
मेले में छीनी थी चेन
घटना 7 सितंबर, 2025 को हुई थी। बुडानिया निवासी संदीप कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पत्नी ललिता देवी मेले में गई थीं। शाम करीब 5 बजे मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान एक महिला ने उनकी सोने की चेन छीन ली और भागने लगी। इस दौरान उसके साथ दो-तीन अन्य महिलाएं भी थीं, जो भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गईं। छीनी गई चेन का वजन 16.333 ग्राम था, जिसकी कीमत करीब पौने 2 लाख रुपए बताई गई है। यह चेन ललिता देवी को उनकी शादी में उपहार में मिली थी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921783


