चुन्नी से गला घोंटकर युवती को प्रेमी ने मार डाला:गुस्साए परिजनों ने दूसरे दिन भी नहीं उठाया शव, घर से 150 मीटर दूर मिली बॉडी
चुन्नी से गला घोंटकर युवती को प्रेमी ने मार डाला:गुस्साए परिजनों ने दूसरे दिन भी नहीं उठाया शव, घर से 150 मीटर दूर मिली बॉडी

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं जिले के गुढ़ा बावनी क्षेत्र की कानिका की ढाणी में रविवार 7 सितंबर की रात हुई 19 वर्षीय युवती की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवती की उसके प्रेमी ने चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। दूसरे युवक से बातचीत करने को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
प्रेम प्रसंग से जुड़े इस हत्याकांड में परिजनों का मंगलवार से गुढ़ागौड़जी अस्पताल में धरना जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी तक परिजन शव लेने को तैयार नहीं हैं। परिवार का साफ कहना है कि जब तक आरोपी सलाखों के पीछे नहीं जाएगा, तब तक वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इधर मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढा भी धरना स्थल पर पहुंचे। गुढ़ा ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

रात को बुलाकर खेत में मार डाला
घटना रविवार 7 सितंबर की आधी रात की है। आरोपी बंटी मेघवाल ने युवती टीना मेघवाल को फोन कर घर से बाहर बुलाया। घर से करीब 150 मीटर दूर पड़ोसी कमलेश ओला के खेत में दोनों मिले। वहां आरोपी ने उसे दूसरे युवक से बातचीत बंद करने के लिए समझाया, लेकिन कहासुनी बढ़ गई। गुस्से में आकर बंटी ने उसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सुबह उसका शव खेत में मिला।
शव मिलने के बाद फैली सनसनी
सोमवार सुबह जब परिजनों ने युवती को बिस्तर पर नहीं देखा तो तलाश शुरू की। इसी दौरान पड़ोसी खेत मालिक ने जानकारी दी कि उसके खेत में शव पड़ा है। गले में चुन्नी बंधी हुई थी और मुंह में घास ठूंसी हुई थी। सूचना पर गुढ़ा थाना पुलिस, एएसपी हेमंत और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुढ़ागौड़जी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
धरना और विरोध प्रदर्शन
हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। अस्पताल परिसर में ही धरना शुरू कर दिया गया। परिजनों का कहना था कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, तभी वे शव उठाएंगे। मंगलवार को भी यह धरना जारी रहा। ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर जुटी रही। महिलाओं ने भी धरने में भाग लिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई है और परिवार न्याय मिलने तक चैन से नहीं बैठेगा।
पुलिस का पक्ष
झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि एक युवक को दस्तयाब कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतका के भाई पवनकुमार ने गुढ़ागौड़जी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने उसकी बहन के साथ ज्यादती कर गला दबाकर हत्या की। उसने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
परिजनों का दर्द
धरने पर बैठे टीना के पिता ओमप्रकाश मेघवाल ने रोते हुए कहा, “मेरी बेटी ने किसी का क्या बिगाड़ा था? आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करो और सजा दिलाओ।” वहीं भाई पवनकुमार ने कहा, “हम बहन का अंतिम संस्कार तभी करेंगे, जब आरोपी जेल में होगा। पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती तो हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।”
पूर्व मंत्री की मौजूदगी और चेतावनी
धरने की सूचना पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और कहा कि ऐसे गंभीर मामले में पुलिस की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
9 भाई-बहनों में सबसे छोटी थी टीना
टीना नौ भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। चार भाई और पांच बहनें हैं। इनमें से एक भाई और तीन बहनों की शादी हो चुकी है। टीना ने 12वीं तक पढ़ाई की थी, लेकिन चार साल पहले पढ़ाई छोड़ दी और घर पर ही रहने लगी थी।

गांव में आक्रोश और दहशत
इस वारदात के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। लोग हैरान हैं कि प्रेम संबंध की नाराजगी ने इतनी बड़ी वारदात को जन्म दे दिया। महिलाएं और युवा भी न्याय की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो वे सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।