श्रीमाधोपुर में सांड के सिर में फंसा ड्रम:नगरपालिका कार्यालय के सामने मची अफरा-तफरी, 10 मिनट बाद बाहर निकाला
श्रीमाधोपुर में सांड के सिर में फंसा ड्रम:नगरपालिका कार्यालय के सामने मची अफरा-तफरी, 10 मिनट बाद बाहर निकाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर होती जा रही है। शाम को मुख्य बाजार नगरपालिका कार्यालय के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आवारा सांड के सिर में बड़ा ड्रम फंस गया। ड्रम फंसा होने के बावजूद सांड इधर-उधर दौड़ता रहा, जिससे लोग घबराकर भागने लगे। करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने ड्रम को निकालकर राहत की सांस ली।
शहरवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर पालिका आवारा पशुओं पर ध्यान नहीं दे रही है। आए दिन मुख्य सड़कों और गलियों में सांडों और गायों का जमावड़ा रहता है, जिससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, वरना किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।