भैंरू बाबा मंदिर से बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:एक लाख की बाइक को 20 हजार में बेचते थे, एक बाइक बरामद
भैंरू बाबा मंदिर से बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:एक लाख की बाइक को 20 हजार में बेचते थे, एक बाइक बरामद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस पुलिस ने भैंरू बाबा मंदिर से बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार और आसूचना अधिकारी विजय कुमार मीणा के अनुसार, 31 अगस्त को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी साजिद (21) और सचिन (29), न्यू आजाद कॉलोनी रींगस के निवासी हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चोरी की बाइक को बेहद कम कीमत पर बेच देते थे। एक लाख रुपए की बाइक को 20 हजार रुपए में बेचते थे। एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र परसरामपुरा सरगोठ में गश्त के दौरान पुलिस को एक बाइक की टूटी हुई हेडलाइट से शक हुआ। कागजात मांगने पर आरोपी सकपका गए। थाने लाकर पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वार्ड नंबर 31 रींगस निवासी महेश कुमार ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने एक बाइक बरामद कर ली है।