वन्य जीवों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, विगत कई वर्षों से हर सप्ताह राधेश्याम शर्मा कर रहे हैं शानदार सेवाएं
वन्य जीवों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, विगत कई वर्षों से हर सप्ताह राधेश्याम शर्मा कर रहे हैं शानदार सेवाएं

सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के तत्वावधान में वन्यजीवों के सेवा के लिए मास्टर एवं सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल राधेश्याम शर्मा लगातार कई वर्षों से हर सप्ताह रविवार को नीम का थाना एवं झुंझुनूं जिले के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों गणेश्वर, बालेश्वर, तपेश्वर, अधरशिला,मनसा माता, मणकशास, वह अपने क्षेत्र में अपने परिवार के साथ से जाकर पशु, पक्षियों, बंदरो, मोर व अन्य जीवों के लिए चपाती, केले, चने, अन्य उपयोगी खाद्य सामग्री ले जाकर खिलते हैं। रविवार को भी मनसा माता के क्षेत्र में गाय मोर, बंदर के लिए घर से चपाती बनाकर लेकर गए और उन्हें खिलाया। राधेश्याम शर्मा के इस कार्य के लिए बसंत कुमार लाटा जिला सचिव एवं सीओ स्काउट सीकर ने ऐसे कार्य करने के लिए बधाई दी एवं आगे भी इसी प्रकार लगातार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन अन्य लोगों को भी इस प्रकार के कार्य करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया।