सुजानगढ़ में एफसीआई गोदाम से सड़े अनाज की दुर्गंध:आसपास के लोगों को हो रही स्वास्थ्य समस्याएं, मेडिकल कैंप में उमड़े मरीज
सुजानगढ़ में एफसीआई गोदाम से सड़े अनाज की दुर्गंध:आसपास के लोगों को हो रही स्वास्थ्य समस्याएं, मेडिकल कैंप में उमड़े मरीज

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में दो हफ्ते से हो रहे जलभराव के कारण अब लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़े हुए पानी और उसे फैली दुर्गंध के कारण अब लोगों को एलर्जी, सांस और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी होने लगी है।
शहर के सालासर रोड स्थित एफसीआई गोदाम के चारों तरफ करीब एक किलोमीटर तक यहां सड़े हुए अनाज के दुर्गंध फैल रही है। लोगों ने बताया कि इस दुर्गंध से उनका जीना दूभर हो रहा है। पूर्व पार्षद प्रदीप टाक ने कहा कि यहां से सालासर जयपुर मार्ग पर गुजरने वाले हजारों लोगों को रोजाना दिक्कत हो रही है। पास ही के वार्ड नंबर 48 व 51 के निवासियों ने बताया कि इस दुर्गंध से उनको जी घबराने, उल्टी होने, पेट दर्द होने, एलर्जी होने की शिकायतें सामने आई है।
विक्की चौहान ने बताया कि सड़े हुए पानी में किसी भी तरह के दवा का छिड़काव नहीं किया गया। महिलाओं का कहना है कि मेडिकल की टीम उनके घरों में जायजा लेने नहीं आई। क्षेत्र के आकिब ने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं को भारी दिक्कत हो रही है। लोग बीमार होते जा रहे हैं। जल्दी कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए।
इस बीच रविवार को इस क्षेत्र में प्रशासन की ओर से आउटरीच कैंप लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीज अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। डॉ. सुनील मीणा ने बताया कि पानी की दुर्गंध से सांस से संबंधी बीमारियां, जैसे छींकें आना, आंख संबंधी समस्याएं हो सकती है। वहीं सड़े हुए पानी के संपर्क में आने से स्किन संबंधी बीमारियां और एलर्जी हो सकती है।