[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के डीबी अस्पताल में टैक्सी में हुआ प्रसव:सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत लेबर रूम पहुंचाया, मां-बच्चा स्वस्थ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू के डीबी अस्पताल में टैक्सी में हुआ प्रसव:सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत लेबर रूम पहुंचाया, मां-बच्चा स्वस्थ

चूरू के डीबी अस्पताल में टैक्सी में हुआ प्रसव:सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत लेबर रूम पहुंचाया, मां-बच्चा स्वस्थ

चूरू : चूरू के डीबी अस्पताल में रविवार शाम को इमरजेंसी वार्ड के सामने खड़ी टैक्सी में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इमरजेंसी वार्ड के बाहर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए प्रसूता को तुरंत मातृ शिशु अस्पताल के लेबर रूम में पहुंचाया। रतनगढ़ की नौशिदा (30) अपने पीहर आई हुई थी। रविवार दोपहर को उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार के लोग उसे टैक्सी से डीबी अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई और अस्पताल की नई इमरजेंसी बिल्डिंग के सामने ही प्रसव हो गया।

लेबर रूम में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत मां और नवजात को संभाला। घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने लेबर रूम में जाकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से मां और बच्चे की स्थिति की जानकारी ली। प्रिंसिपल ने बताया कि प्रसूता और नवजात दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Related Articles